Wednesday, November 8, 2017

क्लिंकर ग्राइंडर प्रचालन की विधि

क्लिंकर ग्राइंडर प्रचालन की विधि

1. सील वॉटर प्रैशर (>3.0 ksc) एवं बीएएचपी वॉटर इनलेट प्रैशर (>5.0 ksc) सुनिश्चित करें ।
2. फ्लुइड कपलिंग में पर्याप्त ऑइल लेवल (>50%) सुनिश्चित करें ।
3. ग्राइंडर को चलाने से पहले लाइन की फ़्लशिंग कर , लाइन का चोक ना होना सुनिश्चित करें ।
4. ग्राइंडर को चेम्बर खाली होने तक रिर्वस/फॉरवर्ड चलाने के उपरांत ही सेवा में लें ।
5. ग्राइंडर फॉरवर्ड चलने के बाद स्लुइस गेट खोलें ।
6. ग्राइंडर लोड ले रहा है या नहीं, ये डिस्चार्ज प्रैशर गेज/चेन टाइटनेस अथवा एडीपीएच  जा कर नियमित अंतराल पर सुनिश्चित करें ।
7. ग्राइंडर बंद करने के लिए स्लूइस गेट बंद कर तथा ग्राइंडर को चेम्बर खाली होने तक रिर्वस/फॉरवर्ड चलाने के उपरांत ही सेवामुक्त करें
8. अंत में लाइन की फ़्लशिंग अच्छी तरह से करें ।

करें

1. ग्राइंडर के आस पास के क्षेत्र का साफ होना तथा ग्राइंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करें ।
2. सील ट्रफ के ओवरफ़्लो लाइन से पानी सुनिश्चित करें।
3. शिफ़्ट आरंभ में , असामान्य आवाज होने पर तथा नियमित अंतराल पर S पैनल साफ है, पीप होल से
देखकर सुनिश्चित करें ।
4. शिफ़्ट आरंभ में हापर वॉटर लेवल नीचे कर राख़ की स्थिति देखें, फिर वॉटर लेवल सामान्य (व्यू ग्लास) करें
5. समान्यतः क्रॉस ग्राइंडर एक साथ चलाएं (A1B2 या A2B1)।
6. ग्राइंडर लोड न लेने की स्थिति में सीसीआर को सूचित करें
7. ग्लैंड/लाइन लीकेज , असामान्य आवाज ,ग्राइंडर मोटर पे पानी गिरना अथवा अन्य किसी अनियमितता की सूचना सीसीआर को तुरंत दें ।

ना करें

1. हेलमेट ,सेफ़्टी शू तथा अन्य जरूरी सेफ़्टी उपकरण के बिना कार्यक्षेत्र में प्रवेश ना करें, ना ही करने दें ।
2. S पैनल गेट (10 मीटर) को नहीं खोलें , केवल पीप होल का इस्तेमाल करें ।
3. पोकिंग (छोटे होल से) शुरू करने से पहले स्लूइस गेट बंद है, सुनिश्चित करें
4. बिना परमिट किसी को कार्य ना करने दें 

No comments:

Post a Comment